Powered By Blogger

Friday, June 3, 2011

सुन रहे हैं शाहरुख, सलमान और दिग्विजय जी

शाहरूख, सलमान या फिर दिग्विजय सिंग जी.....सभी का कहना है की बाबा रामदेव को सिर्फ़ अपने काम तक ही सीमित रहना चाहिए इससे ज़्यादा किसी और काम मे हाथ नही डालना चाहिए....मैने जब इन महाशयों के ये बयान टीवी पर देखे तो मन मे सवाल उठा की भाई.....एक बाबा जो योग सिखाता है उसने अगर काले धन को देश मे वापस लाने की माँग कर दी तो इसमे ग़लत क्या है? इस देश मे किसी विपक्षी पार्टी ने काले धन को वापसलाने की माँग को इतनी गंभीरता से कभी नही उठाया की सरकार को इस बारे मे सच मे कुछ उचित कार्यवाही करनी पड़े ...बस भाषण मे इसका इस्तेमाल हुआ है.....और जो लोग इंटरनेट का नियमित इस्तेमाल करते हैं उन्हे ज़रूर इस तरह के मैल मिले होंगे की भारत का कितना पैसा बाहर स्विस बॅंक मे जमा है और इस पैसे के वापस आ जाने से कितने काम किए जा सकते हैं, .......आज करोड़ों लोग बाबा के अनुयायी हैं योग की वजह से........और देश मे सभी राजनैतिक पार्टीया काले धन के विषय मे सिवाय बयानबाज़ी के कुछ और करने के मूड मे नही दिख रही......लोग भूख से मार रहे हैं और कुछ लोगों ने इतना पैसा बना लिया है की देश मे रखने की जगह नही.....रखते भी हैं तो स्विस बॅंक मे.....ऐसे हालत मे अगर सक्षम बाबा रामदेव ने इसे वापस लाने का बीड़ा उठाया तो ग़लत क्या है.......मे राजनैतिक जानकारी नही रखता मगर इतना कह सकता हूँ की ...किताबों मे पढ़ा था सत्याग्रह लेकिन अन्ना हज़ारे से पहले किसी राजनैतिक पार्टी के किसी भी नुमैन्दे ने कब सत्याग्रह किया मुझे याद नही......आजकल के नेता कर भी नही सकते..एसी की आदत है...नरम गद्दे चाहिए .....भूखे कैसे रहेंगे?
खैर मेरे कहने का मतलब सिर्फ़ इतना ही है की जब बात देश हित की हो तो चाहे आप कोई भी काम करते हों एक हो जाना चाहिए....और काले धन का मामला तो ऐसा है की हमाम मे सब नंगे तो जाहिर है कोई किसी पर उंगली नही उठाएगा लेकिन किसी को तो सामने आना ही होगा....देश हित सभी का काम है.....इसका या उसका नही..सबका..आपका भी,,,,,,,,, सुन रहे हैं शाहरुख, सलमान और दिग्विजय जी

1 comment:

  1. देश हित सभी का काम है...सही है मगर स्वहित से उबरें तब न!!!

    ReplyDelete